सोल: दक्षिण कोरिया में गुरुवार को कोरोनावायरस महामारी के 524 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसी के साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या 70,728 हो गई है।
सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां लगातार तीन दिनों से मामलों की संख्या 600 से नीचे दर्ज हो रही हैं, लेकिन 8 नवंबर के बाद से ये 100 से अधिक हैं। यहां सोल और और गियॉन्गी में स्थिति एक समान है।
संक्रमण की चपेट में आए नए लोगों में 131 सोल के रहने वाले हैं और 162 गियॉन्गी प्रांत से हैं।
जबकि 28 मामले आयातित हैं। इन्हें मिलाते हुए कुल मामलों की संख्या 5,842 बैठती है।
दस नई मौतें दर्ज हुई हैं, जिन्हें मिलाते हुए मरने वालों का आंकड़ा 1,195 बैठता है।
यहां मृत्यु दर 1.69 प्रतिशत पर बनी हुई है।
पूरी तरह से ठीक हो जाने के बाद क्व ॉरंटाइन से 1,136 मरीज डिस्चार्ज कर दिए गए हैं और इसी के साथ यहां अब तक रिकवर हो चुके मरीजों की संख्या 55,772 हो गई है।
यहां रिकवरी दर 78.85 प्रतिशत पर बनी हुई है।