हजारीबाग: चरही पुलिस ने वाहन पर लदे मवेशियों के साथ आठ तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वाहन से 54 मवेशी बोकारो ले जाये जा रहे हैं।
त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी कर वाहन को जब्त किया और इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार कर किया।
आरोपियों में गौरी शंकर, बबन राजवंशी, अशोक कुमार यादव, रविन्द्र यादव, हरि यादव, विनोद यादव, नरेश यादव एवं धनपत कुमार राय शामिल हैं।
सभी पर पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए न्यायिक प्रक्रिया में जेल भेज दिया है।