रांची: रांची के डोरंडा थाना (Doranda Police Station) क्षेत्र अंतर्गत DPS स्कूल के समीप बाइक सवार 2 अपराधियों ने चाकू की नोक पर मछली व्यवसायी से 55 हजार रुपये लूट लिए।
इस संबंध में बरियातू (Bariatu) निवासी संजय साहनी ने थाने में मामला दर्ज कराया है।
चाकू का भय दिखाकर रुपये लूटे
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित संजय साहनी पुंदाग में मछली बेचने जा रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए 2 अपराधियों ने चाकू का भय दिखाकर उससे रुपये लूटकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही डोरंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की।
सूचना मिलने पर जगरनाथपुर थाना (Jagarnathpur Police Station) और हटिया DSP राजा कुमार मित्रा भी मौके पर पहुंचे और संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश में भी दिए।
DSP ने बताया कि पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। आसपास के CCTV को भी खंगाला जा रहा है।