बोकारो: बोकारो-झरिया (Bokaro-Jharia) ओपी क्षेत्र के टी मोड़-हरिणा सड़क मार्ग (T Mod-Harina Road) पर घुटवे मोरम गढ़ा पुलिया के समीप बीते मंगलवार की रात करीब 11 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 56 वर्षीय व्यक्ति की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक की पहचान घुटवे (Ghutwe) गांव निवासी शक्ति गोप के रूप में हुई है।
पैदल अपने गांव जा रहा था शख्स
पुलिस के अनुसार मृतक शक्ति टी मोड़ से पैदल अपने गांव घुटवे जा रहा था कि इसी दौरान मोरम गढ़ा पुलिया के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही ओ पी प्रभारी रंजीत कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर DVC अस्पताल, चंद्रपुरा (Chandrapura) के मर्चरी में रखवा दिया। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।