रांची: झारखंड पुलिस मुख्यालय (Jharkhand Police Headquarters) की ओर से नक्सल विरोधी अभियान में लगे बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) के 59 कर्मियों का 55 लाख रुपये का बीमा होगा।
इस संबंध में झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से टेंडर जारी किया गया है। टेंडर (Tender) भरने की अंतिम तिथि 31 मार्च तय की गयी है। बीमा एक साल के लिए होगा।
विकलांग होने पर भी 100 प्रतिशत बीमा का लाभ मिलेगा
बीमा योजना (Insurance Policy) के तहत प्रति कर्मचारी 2950 रुपये साल भर के लिए देय होंगे। बम निरोधक दस्ते के कर्मियों की मौत होने पर 100 प्रतिशत बीमा कवर दिया जायेगा। इसके तहत 55 लाख रुपये दिये जायेंगे।
पूरी तरह से विकलांग (Handicap) होने पर भी 100 प्रतिशत बीमा का लाभ मिलेगा। आंशिक विकलांगता पर 50 प्रतिशत, चोट के कारण निजी या सरकारी अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में 20 लाख रुपये का Insurance Cover मिलेगा। बम का पता लगाने, डिफ्यूज करने और सड़क दुर्घटना (Road Accident) सहित अन्य दुर्घटना होने पर बीमा के तहत 15 लाख मिलेंगे।