बीजिंग: चीन (China) में 08 दिसंबर,2022 से इस साल 12 जनवरी तक अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों (Corona Patients) में से 59,938 की मौत हो गई।
यह जानकारी चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (National Health Commission) के हवाले से सरकारी मीडिया ने शनिवार को दी।
COVID-19 के साथ अन्य बीमारियों के चलते 54,435 लोगों की मौत: जियाओ याहुई
ड्रैगन का यह कदम विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की इन आलोचनाओं के बाद आया है कि चीन महामारी (China Epidemic) की गंभीर स्थिति से संबंधित सूचनाओं को दबा रहा है।
ऐसी आशंका है कि यह संख्या भी वास्तविक मृतक संख्या से अब भी कम है। चीन सरकार ने दावा किया है कि कोरोना वायरस (Corona Virus) की ताजा लहर का ‘‘चरम’’ समाप्त हो गया है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के वरिष्ठ अधिकारी जियाओ याहुई ने बताया कि सांस संबंधी दिक्कत के कारण 5,503 और COVID-19 के साथ अन्य बीमारियों के चलते 54,435 लोगों की मौत हुई है।