रांची: एक्सआइएसएस रांची का 59वां दीक्षांत समारोह फा. माईकल वेन डेन बोगार्ट एसजे मेमोरियल आडिटोरियम में शनिवार को आयोजित किया जाएगा।
कोविड-19 महामारी के कारण इस साल के दीक्षांत समारोह का आयोजन वचरुअल माध्यम से किया जाएगा।
समारोह के मुख्य अतिथि, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं।
वो 2018 -2020 बैच के विद्यार्थियों के बीच आनलाइन डिप्लोमा बाटेंगे।
इस आनलाइन वचरुअल समारोह में देश के विभिन्न हिस्सों से स्नातक छात्र, उनके माता-पिता एवं प्रतिष्ठित पूर्व छात्र संघ जुड़ेंगे।
समारोह में 304 विद्यार्थियों को डिप्लोमा दिया जाएगा।
26 विद्यार्थियों के बीच 11 स्वर्ण, आठ को रजत, पांच विद्यार्थियों को कांस्य पदक एवं दो को नकद राशि एवं प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।