बीजिंग: चीनी उद्योग और सूचना मंत्रालय के प्रेस प्रवक्ता वन खू ने 24 दिसंबर को कहा कि 2020 में चीन ने 5,800 हजार नए 5जी बेस स्टेशनों का निर्माण पूरा किया। अब चीन के सभी शहरों में 5जी सेवा उपलब्ध है।
वन खू के मुताबिक, चीन में 5जी ग्राहकों की संख्या में तेज इजाफा हुआ है।
5जी टर्मिनल कनेक्शन की संख्या 20 करोड़ से अधिक हो चुकी है।
इस साल की जनवरी से नवंबर माह के बीच चीन के घरेलू बाजार में 5जी मोबाइल फोनों का लदान 14.4 करोड़ तक पहुंचा है, जो कुल लदान का 51.4 प्रतिशत है।
चीनी उद्योग और सूचना मंत्रालय आगे 5जी नेटवर्क के निर्माण को आगे विकसित करेगा और उच्च गुणवत्ता वाले 5जी नेटवर्क की रचना करने की कोशिश करेगा।
( साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग )