नई दिल्ली: देश के कई शहरों में इस माह की शुरुआत से 5G Service की शुरुआत हो गई है।
हालांकि, एप्पल (Apple) , सैमसंग (Samsung) समेत कई कंपनियों के मोबाइल में 5जी नेटवर्क (5G Network) काम नहीं कर रहा है।
ऐसे में सरकार ने इन कंपनियों को जल्द इसका सॉफ्टवेयर अपडेट (Software Update) करने की हिदायत के साथ बुधवार को एक बैठक बुलाई है।
5जी को जल्दी अपनाने के लिए एक बैठक
रिपोर्ट के अनुसार, भारत के दूरसंचार एवं आईटी विभाग (Department of Telecommunications and IT) के शीर्ष नौकरशाह 5जी को जल्दी अपनाने के लिए एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
इस बैठक में विदेशी कंपनियों ऐप्पल (Apple) , सैमसंग (Samsung) ,वीवो (Vivo) , शाओमी (Xiaome) के साथ-साथ घरेलू दूरसंचार ऑपरेटरों जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) , वोडाफोन (Vodaphone) , आइडिया (Idea) के अधिकारियों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।
एप्पल,सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स, वीवो, शाओमी कॉर्प के साथ ही तीन घरेलू दूरसंचार ऑपरेटरों ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।