धनबाद: धनबाद सिविल कोर्ट में आयोजित विधिक सशक्तिकरण शिविर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बसंत कुमार गोस्वामी ने तेजाब पीड़िता को 6.30 लाख का चेक, 2 दिव्यांगों को व्हीलचेयर एवं 4 लाभुकों के बीच आवास की चाभी व आवास निर्माण के लिए 40 हजार रुपये की पहली किस्त का वितरण किया।
इस मौके पर न्यायाधीश गोस्वामी ने कहा कि प्रशासन को समाज के हर व्यक्ति के प्रति संवेदनशील होना चाहिए।
उन्होंने तेजाब पीड़िता को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत साढ़े छह लाख रुपये का चेक सौंपा।
वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बलियापुर निवासी सुनील प्रमाणिक व विजय रवानी को आवास निर्माण के लिए पहली किस्त के रूप में 40 हजार रुपये का चेक दिया।
इसी तरह सनातन रवानी एवं नरेश रवानी को आवास की चाभी तथा फल मिठाई एवं निरसा निवासी दिव्यांग हसियर खातुन एवं शेख हसीउद्दीन को व्हीलचेयर प्रदान की।
इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडे ने कहा कि झालसा के निर्देश पर जिले में 85 हजार लोगों तक विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ जिला प्रशासन के सहयोग से पहुंचाया गया है।
प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश अरविंद कच्छप ने बताया कि शनिवार को जिले के सभी प्रखंडों में विधिक सशक्तिकरण शिविर आयोजित किया गया है।