रांची: कथित रूप से चोरी करने गये युवक की मारपीट कर हत्या (Murder) करने के मामले में ओरमांझी पुलिस (Ormanjhi Police) ने दो महिला सहित छह लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
गिरफ्तार लोगों में सुकेश मुंडा, राहुल मुंडा, नीरज मुंडा, सीताराम मुंडा, साचो देवी और संजु देवी शमिल है।
मामले में आगे का अनुसंधान जारी
ग्रामीण SP नौशाद आलम (Naushad Alam) ने शुक्रवार को बताया कि बीते 11 मई को सूचना मिली कि होडदाग गांव में नंदलाल मुंडा के घर में एक व्यक्ति कथित रूप से चोरी करने के इरादे से घुसा था।
उसे कुछ ग्रामीणों ने पकड़ कर कटहल पेड़ में बांधकर मारपीट की गई थी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल कथित चोर मिथुन खरवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस संबंध में मृतक के भाई गोविंदा खरवार के बयान पर हत्या की FIR दर्ज की गयी। इस मामले में सिल्ली DSP क्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में आगे का अनुसंधान जारी है।