जामताडा : Jharkhand में जामताड़ा (Jamtara) को साइबर ठगों (Cyber Thugs) का बड़ा अड्डा बताया जाता है।
कुछ दिनों के अंतराल पर यहां से साइबर ठग पकड़े भी जाते हैं, यह पुलिस की सतर्कता का प्रमाण भी है।
अपडेट मामला करमाटांड़ थाना (Karmatand Police Station) क्षेत्र के मोहलीडीह और सीता काटा गांव से आ रहा है।
यहां गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को दबोच लिया और उन्हें जेल भेज दिया।
इनके पास से पुलिस ने 15 फर्जी मोबाइल 28 सिम और एक ATM कार्ड बरामद किया है।
पकड़े गए अपराधियों में राजेश दास, रोहित दास, सचिन दास, शरत दास, विशाल दास और कुंदन दास शामिल हैं।
साइबर ठगी से बचने के लिए जागरुकता जरूरी
पुलिस के अनुसार, ये साइबर अपराधी फेसबुक, व्हाट्सएप पर क्रेडिट कार्ड और KYC अपडेट कराने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे।
पुलिस कप्तान मनोज स्वर्गीयारी को इसकी गुप्त सूचना मिली थी। इसी के आधार पर गठित टीम ने कार्रवाई कर सबको पकड़ लिया।
पुलिस पूछताछ क्रम में साइबर अपराधियों द्वारा लाखों रुपये की साइबर ठगी करने की जानकारी मिली है।
जब्त मोबाइल सिम को खंगालने के बाद अन्य जानकारियां मिलने की संभावना है। SP ने लोगों सतर्क रहने को कहा है।
साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूकता को जरूरी बताया है।