रांची: जिले की तुपुदाना ओपी पुलिस ने PLFI के एरिया कमांडर सहित 6 बदमाशों को गिरफ्तार (6 Miscreants Arrested) किया है।
इनके पास से एक कारबाईन, (Carbine) दो अपाची बाइक, दो मोबाइल, एक देशी पिस्टल, दो गोली बरामद किया गया है।
आरोपितों में PLFI का एरिया कमांडर कुंवर उरांव, महादेव मुंडा, नरेश उरांव, तेतरु उरांव, सुनील खलखो और बिरसा उरांव उर्फ बिरसा तिर्की (Birsa Tirki) शामिल हैं।
पांच छह हजार रुपये लूट लिया गया
सिटी SP शुभांशु जैन (City SP Shubhanshu Jain) ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि तीन जून को तुपुदाना के हुडिदाग में दो बाइक, पांच मोबाइल और पांच छह हजार रुपये लूट लिया गया था। इस संबंध में रवि तिर्की और जुड़ा मुंडा ने मामला दर्ज करवाया था।
SP ने बताया कि छापेमारी टीम (Raid Team) में तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह, अमित कुमार पासवान, SSP क्यूआरटी टीम शामिल थी।