झारखंड कैडर के 6 IPS ट्रेनिंग पर जाएंगे

ट्रेनिंग पर जाने वालों में IG अभियान एवी होमकर, DIG JAP सुनील भास्कर, DIG CID एम तमिलवानन, DIG कार्मिक विजयालक्ष्मी, DIG ACB शैलेंद्र सिन्हा और जैप 2 के कमांडेंट इंद्रजीत महथा का नाम शामिल

News Desk
1 Min Read

रांची: झारखंड कैडर (Jharkhand Cadre) के छह भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी मिड टर्म ट्रेनिंग (Mid Term Training) के लिए हैदराबाद जायेंगे। ट्रेनिंग 15 मई से शुरू होगी, जो तीन सप्ताह तक चलेगी।

ट्रेनिंग पर जाने वालों में IG अभियान एवी होमकर, DIG JAP सुनील भास्कर, DIG CID एम तमिलवानन, DIG कार्मिक विजयालक्ष्मी, DIG ACB शैलेंद्र सिन्हा और जैप 2 के कमांडेंट इंद्रजीत महथा का नाम शामिल हैं।

Share This Article