कोडरमा: कोडरमा थाना (Koderma Police Station) क्षेत्र अंतर्गत वन्य प्राणी आश्रयणी स्थित लोमचांची (Chitarpur) जंगल से माइका के गैरकानूनी उत्खनन में लिप्त छह JCB और सात ट्रक जब्त किया गया।
अवैध खनन की शिकायत पर बुधवार को वन्य प्राणी आश्रयणी के DFO अवनीश चौधरी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया।