पटना: बिहार के सीतामढ़ी जिले में बुधवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रक के तिपहिया वाहन से टकरा जाने (Road Accident) से एक ही परिवार के छह सदस्यों और एक ऑटो रिक्शा चालक की मौत (Auto Rickshaw Driver Death) हो गई।
एक तिपहिया वाहन के चालक सहित परिवार एक शादी समारोह से लौट रहा था। सीतामढ़ी-पुपरी स्टेट हाइवे (Sitamarhi-Pupri State Highway) पर FCI गोदाम के पास यह हादसा हो गया। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दी।
पुलिस ने कहा कि हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी हालत बहुत गंभीर है। उन्हें सीतामढ़ी सदर अस्पताल (Sitamarhi Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है।
हादसा इतना जोरदार था कि तिपहिया पलट गया
मृतकों की पहचान मोहम्मद मुर्तजा, मोहम्मद अफजल, मोहम्मद बदरे आलम, मोहम्मद अशरफ और तीन बच्चों के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
बरसिया गांव का रहने वाला यह परिवार सोनवरसा थाना क्षेत्र के हरपुरवा गांव में बुधवार की सुबह होने वाले विवाह समारोह में शामिल होने गया था और घर लौट रहा था।
हादसा इतना जोरदार था कि तिपहिया पलट गया। हादसे के बाद ट्रक का चालक व खलासी मौके से फरार होने में सफल रहा। आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक में आग (Fire) लगा दी। वे हादसे के एक घंटे बाद तक पुलिसकर्मियों को शव नहीं उठाने देते और सड़क जाम कर देते हैं।
सड़क दुर्घटना के बाद उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी
क्विक रिस्पांस टीम (QRT) के प्रभारी नवलेश कुमार आजाद (Navlesh Kumar Azad) मौके पर पहुंचे और दोषी चालक के खिलाफ त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उसके प्रयास के बाद ग्रामीणों ने उन्हें शव ले जाने की अनुमति दी।
इस बीच, सीतामढ़ी के जिलाधिकारी (DM ) मनेश कुमार मीणा सदर अस्पताल (Meena Sadar Hospital) पहुंचे और इलाज की व्यवस्था देखी।
मीणा ने देखा कि सिविल सर्जन अस्पताल में मौजूद नहीं थे, जिसके बाद DM ने सिविल सर्जन (Civil Surgeon) को इतनी बड़ी सड़क दुर्घटना के बाद उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी।