दक्षिण कोरिया में कोरोना के 615 नए मामले दर्ज

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

सोल: दक्षिण कोरिया में सोमवार को कोरोनावायरस महामारी के 615 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या यहां 38,161 तक पहुंच गई है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, लगातार दो दिन से 600 से ऊपर मामले सामने आ रहे हैं, जिससे यहां संक्रमितों की संख्या में निरंतर इजाफा हो रहा है। सोल और ग्योंगगी में इसका प्रकोप सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है।

नए मामलों में 231 मरीज सोल के ही रहने वाले हैं, जबकि 154 ग्योंगगी से हैं। बाकी दक्षिण कोरिया के अन्य हिस्सों से हैं।

सोमवार को चार नई मौतें दर्ज की गई हैं, जिन्हें मिलाते हुए मृतकों की संख्या कुल 549 तक पहुंच गई है।

यहां मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत पर बनी हुई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस दौरान पूरी तरह से ठीक हो जाने के बाद कुल 173 मरीजों को क्व ॉरंटाइन से डिस्चार्ज किया जा चुका है, इसके साथ अब तक 29,301 मरीज वायरस को मात देकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

Share This Article