62 वर्षीय बुजुर्ग बना 3 बच्चों का पिता, लेकिन खुशियां में लग गई नजर, 2 मासूम की मौत

News Aroma Media
4 Min Read

नई दिल्ली: सतना जिला (Satna District) अस्पताल में 62 Year Old Man खुशी और गर्व से फूला नहीं समा रहा था।

गर्व इसलिए भी क्योंकि दादा (Grandfather) बनने की उम्र में यह बुजुर्ग पिता (Father) बना था।

लोग चकित थे कि यह बुजुर्ग (Elderly) एक या दो नहीं, बल्कि एक साथ 3 बच्चों का पिता बना था।

हालांकि, इस बुजुर्ग की ये खुशियां दो दिन भी नहीं टिक सकीं। जन्म के दूसरे ही दिन 3 में से 2 बच्चों ने दम तोड़ दिया (2 Children Died)।

62 वर्षीय बुजुर्ग बना 3 बच्चों का पिता, लेकिन खुशियां में लग गई नजर, 2 मासूम की मौत 62-year-old man became the father of 3 children, but lost his sight in happiness, 2 innocents died

- Advertisement -
sikkim-ad

13 जून की सुबह 3 बच्चों के बने थे पिता

सतना जिले (Satna District) के उचेहरा ब्लॉक के अतर्वेदिया ग्राम निवासी 62 वर्षीय गोविंद कुशवाहा 13 जून की सुबह 3 बच्चों के पिता बने थे।

उनकी 30 वर्षीय पत्नी हीराबाई कुशवाहा (Hirabai Kushwaha) ने 13 जून की सुबह एक साथ तीन बच्चों को जन्म (Gave Birth to 3 Children) दिया था।

घर में एक साथ तीन बेटे होने से परिवार में खुशियां मनाई जा रही थीं, लेकिन 24 घंटे बाद ही इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा (Sorrow) , बुधवार शाम तीन बच्चों में से 2 की मौत हो गई।

62 वर्षीय बुजुर्ग बना 3 बच्चों का पिता, लेकिन खुशियां में लग गई नजर, 2 मासूम की मौत 62-year-old man became the father of 3 children, but lost his sight in happiness, 2 innocents died

तीसरे बच्चे का उपचार जारी

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी L K Tiwari ने बताया कि तीनों बच्चों का वजन बहुत ही कम था।

उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी, जिन्हें उपचार के लिए SNCU में भर्ती कराया गया था, लेकिन जन्म के दूसरे ही दिन दो बच्चों ने दम तोड़ दिया।

पहले बच्चे का वजन 1 किलो 272 ग्राम, दूसरा 1 किलो 312 ग्राम, तीसरा 1 किलो 128 ग्राम था, जिनमें से दूसरे और तीसरे बच्चे का निधन हो गया।

वहीं पहले बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका उपचार जारी है।

62 वर्षीय बुजुर्ग बना 3 बच्चों का पिता, लेकिन खुशियां में लग गई नजर, 2 मासूम की मौत 62-year-old man became the father of 3 children, but lost his sight in happiness, 2 innocents died

पहली पत्नी ने कराई थी दूसरी शादी

दरअसल 62 वर्षीय गोविंद कुशवाहा की पहली पत्नी (First Wife) से जन्मे लड़के की 18 वर्ष की आयु में सड़क हादसे में मौत हो गई थी।

दोनों पति-पत्नी उदास थे और फिर पहली पत्नी Kasturi Bai ने पति को दूसरे विवाह का दबाब डाला और 6 साल पहले (6 Years Ago) अपने पति का दूसरा विवाह करा दिया।

अब आज दूसरी पत्नी Hirabai ने एक साथ तीन बच्चे को जन्म दिया। तीनों बच्चे लड़के हैं, लेकिन कमजोर है।

इसलिए तीनो बच्चों के Special Care Unit में रखा गया है। कस्तूरी बाई अतर्वेदिया पंचायत की सरपंच रह चुकी है।

अब इस परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं है।

62 वर्षीय बुजुर्ग बना 3 बच्चों का पिता, लेकिन खुशियां में लग गई नजर, 2 मासूम की मौत 62-year-old man became the father of 3 children, but lost his sight in happiness, 2 innocents died

 

जानिए क्या कहा गोविंद कुशवाहा ने

Gobind Kushwaha ने बताया कि मुझे काफी खुशी है कि मेरे बच्चे हुए हैं। अभी उन्हें Oxygen में रखा गया है।

मेरी पहली पत्नी ने ही मुझे दूसरी शादी के लिए कहा था, वो खुद ही लड़की देख आई थी।

जिसके बाद मैंने Kanchanpur की रहने वाली Hirabai से पशुपतिनाथ मंदिर में दूसरी शादी रचाई थी।

कुछ वर्षों बाद हीराबाई गर्भवती हुई। आज सुबह सतना के जिला अस्पताल में तीन नवजात शिशुओं को जन्म दिया।

Share This Article