रांची: Jharkhand में कोरोना के (Jharkhand Corona Case) 64 एक्टिव मरीज (Active Case) हैं।
रविवार को बताया गया कि इन 24 घंटों में कोरोना से दस मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके विपरीत राज्य में कोरोना के 11 नए मरीज ( Corona patient) मिले हैं।
सरायकेला में एक मरीज मिले हैं
स्वास्थ्य विभाग के (Health Department) अनुसार बोकारो से एक, देवघर से एक, धनबाद से दो, पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) से तीन, कोडरमा से एक, लातेहार से एक, रांची से एक और सरायकेला से एक मरीज ( Corona patient) मिले हैं।
कोरोना का पता लगाने के लिए जांच जारी
राज्य में कुल कोरोना मरीजों की (Active Case) संख्या अब चार लाख, 42 हजार,413 हो चुकी है। इस बीच कोरोना का (Corona) पता लगाने के लिए जांच जारी है।
राज्य में कुल दो करोड़, 27 लाख, 79 हजार, 961 सैंपल की (Corona Sample) जांच की गयी है। इनमें से 64 सक्रिय केस (Active Case) है। कोरोना से चार लाख, 37 हजार, 19 मरीज ठीक हुए हैं।
हालांकि राज्य में पांच हजार, 330 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है।