मुख्यमंत्री के काफिले पर हुए हमले में 66 नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर FIR, हिरासत में 36

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हमला करने के मामले में 66 नामजद और 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ सुखदेव नगर थाने में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है।

मामले में पुलिस ने 24 घंटे में 36 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है।

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि सभी हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज से भी उनकी पहचान की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार शाम को मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन प्रोजेक्‍ट भवन से वापस अपने आवास जा रहे थे।

इसी दौरान रांची के किशोरगंज चौक पर महिला व पुरुषों की भीड़ ने सीएम के काफिले को रोकने की कोशिश की और वहां मौजूद गाड़‍ियों में तोड़फोड़ की।

- Advertisement -
sikkim-ad

बैरिकेडिंग को तहस-नहस कर दिया तथा पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया।

बताया गया कि यह भीड़ ओरमांझी में एक दिन पूर्व मिले एक लड़की के सिर कटे शव को लेकर आक्रोशित था।

Share This Article