Old Man Murdered in Khunti: मुरहू थानांतर्गत केवड़ा ग्राम निवासी लटुरा पहान नामक 67 वर्षीय वृद्ध ग्रामीण की अज्ञात अपराधी ने धारदार हथियार से मारकर हत्या (Murder) कर दी। इस संबंध में खूंटी थाने में जीरो FIR दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बताया जाता है कि लटुरा पाहन शुक्रवार को केवड़ा साप्ताहिक हाट गया था। शाम में जब वह बाजार से वापस लौट रहा था, उसी दौरान किसी अज्ञात अपराधी ने धारदार हथियार से उसके सिर औरं चेहरे में वारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना की जानकारी उसके स्वजनों को मिलने पर स्वजन उसे इलाज के लिए खूंटी के एक निजी अस्पताल ले आए, जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराकर उसे स्वजनों को सौंप दिया। समाचार लिखे जाने तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।