कल से शुरू होगी 67वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता, मंत्री हफीजुल हसन करेंगे…

67th National School Sports Competition : 67वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता (National School Sports Competition) 2023-24 का उद्घाटन 17 जनवरी को राज्य सरकार के खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री हफीजुल हसन (Minister Hafizul Hasan) करेंगे।

News Aroma Media
4 Min Read

67th National School Sports Competition : 67वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता (National School Sports Competition) 2023-24 का उद्घाटन 17 जनवरी को राज्य सरकार के खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री हफीजुल हसन (Minister Hafizul Hasan) करेंगे।

उद्घाटन समारोह में खेल निदेशक सुशांत गौरव, खेल सचिव मनोज कुमार, शिक्षा सचिव के रवि कुमार, राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी भी शामिल होंगी।

इस बाबत रांची के खेलगांव स्थित Mega Sports Complex में मंगलवार को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के मुख्य प्रशासी पदाधिकारी जयंत मिश्रा, राज्य शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवेंदु दुबे, SGFI की क्षेत्र समन्वयक कनक चक्रधर, झारखंड फुटबॉल संघ के तकनीकी निदेशक नवीन सुंडी ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।

1,120 प्रतिभागी विभिन्न प्रतियोगिताओं में आजमाएंगे दांव

प्रतियोगिता में 21 राज्यों के 1,120 प्रतिभागी विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। इनमें 620 बालक और 500 बालिकाएं शामिल हैं। ये बच्चे 17 से 19 जनवरी तक होने वाले खेल आयोजनों में भाग लेंगे।

जिन खेलों की मेजबानी राज्य को मिली है, उनमें फुटबॉल, साइकिलिंग, खो-खो, स्केटिंग, वुशु, कबड्डी शामिल हैं। प्रतिभागियों के अलावा विभिन्न राज्यों से 117 टेक्निकल टीम भी इस प्रतियोगिता में शामिल होंगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इनके अलावा 200 शिक्षक और 50 पदाधिकारी भी विभिन्न राज्यों से इस खेल में शामिल होंगे। बच्चों के आवासन की भी विभाग द्वारा समुचित व्यवस्था कर दी गयी है।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सराबोर होगा उद्घाटन समारोह

राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सराबोर होगा। समारोह में झारखंड के छऊ नृत्य और संथाली नृत्य की प्रस्तुति होगी।

साथ ही ढोल वादन होगा। स्कूली बच्चे मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां देंगे। योगासन के माध्यम से भारत की योग शक्ति का प्रदर्शन होगा।

टीमों का पहुंचना शुरू, पारंपरिक तरीके से हो रहा स्वागत

प्रतियोगिता के आयोजन सचिव धीरसेन सोरेंग ने बताया कि अभी तक दिल्ली, हरियाणा,पंजाब, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, केरल, गुजरात, पुडुचेरी , मणिपुर, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और जम्मू की टीमें रांची पहुंच चुकी है।

स्टेशन पहुंचने पर टीमों का स्वागत राज्य शिक्षा परियोजना परिषद के पदाधिकारियों द्वारा पारंपरिक तरीके से किया जा रहा है।

राज्य शिक्षा परियोजना परिषद की निदेशक किरण कुमारी पासी ने बताया कि खिलाड़ियों को हर सम्भव सुविधा देने के लिए विभाग कृतसंकल्पित है।

कब कौन सी प्रतियोगिता होगी

खेल प्रतियोगिता 2023-24 के तहत 17 जनवरी से 21 जनवरी तक अंदर 14 बालक-बालिका वर्ग फुटबॉल, 8 से 12 फरवरी तक अंदर 14, 17, 19 बालक-बालिका वर्ग साइकिलिंग, 31 जनवरी से 4 फरवरी तक अंदर 14 बालक-बालिका वर्ग खो-खो, 15 से 19 फरवरी तक अंदर 11, 14, 17, 19 बालक-बालिका वर्ग स्केटिंग, 24 से 28 जनवरी तक अंदर 17, 19 बालक बालिका वर्ग वुशु और अंदर 14 बालक वर्ग कबड्डी होगी।

प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम घोषित

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली झारखंड के टीमों की घोषणा कर दी गई है। बालक टीम में बादल उरांव, सुजीत मुर्मू, सुरेश उरांव, शीतल विक्टर कंडुलना, मोहित हेंब्रम, अजय उरांव, निखिल कुमार महतो, आशीष कुजूर, शुभम कुमार, सेंगल शुकुल मुंडा, सत्यम महतो, विकास मुर्मू, रिदम राज, विजय मुर्मू , अनिकेश उरांव, ऋषि कुमार, रणधीर कुमार सोरेन, प्रवीण उरांव एवं दीपक कुमार यादव शामिल हैं।

बालिका टीम में माउटुशी मंडल, दीपिका कुमारी, बीना कुमारी, गौरी सिंह, सुनीता टुडू, सोनल मुंडा, उषा उरांव, रंजीता हेमब्रेम, मेरी हंसदा, आयुषी कुमारी, सूचिता ओरांव, प्रीती कुमारी, रीमा कुमारी, सिमरन कुमारी, अनुष्का कुमारी एवं राजनंदनी कुमारी शामिल हैं।

Share This Article