बीजिंग: चीनी मेन लैंड में कोरोनावायरस के 69 नए मामलों की पुष्टि हुई है।
इसमें से 48 मामले स्थानीय हैं और 21 मामले बाहर से आए लोगों के हैं। ये जानकारी नेशनल हेल्थ कमीशन ने रविवार को दी।
कमीशन ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा कि स्थानीय मामलों में से 46 मामले केवल हेबेई प्रांत के हैं। बाकी 2 मामलों में से एक बीजिंग और दूसरा लिओनिंग में दर्ज हुआ है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना वायरस से संक्रमित या इसके संदिग्धों में किसी की मौत होने की सूचना नहीं है।
इसके अलावा शनिवार को अस्पतालों से 16 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई थी।
शनिवार रात तक यहां दर्ज हुए कुल आयातित मामलों की संख्या 4,412 हो गई थी।
कमीशन के अनुसार, मेन लैंड में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 87,433 हो गई है, जबकि 4,634 लोगों की मौत हो चुकी है।