चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एक के स्टालिन मंगलवार को 69 साल हो गये और इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अभिनेता रजनीकांत समेत अन्य लोगों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी । बधाई देने वालों में नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला भी शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को बधाई दी। इस दौरान जन्मदिन की बधाई देने के लिये मोदी ने उनसे फोन पर बातचीत भी की।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन जी को जन्मदिन की बधाई। मैं उनकी दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन के लिये कामना करता हूं।’’
राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मोदी ने फोन पर भी स्टालिन से बातचीत की और उन्हें बधाई दी। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि वह चाहते हैं कि स्टालिन तमिलनाडु के विकास के लिए काम करते रहें । बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने मोदी से कहा कि वह उनके सहयोग से ऐसा करते रहेंगे।
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘मुख्यमंत्री एम के स्टालिन को जन्मदिन की हार्दिक बधाई । वह दीर्घायु हों तथा तमिलनाडु के लोगों एवं देश की सेवा करते रहें ।’’
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी मुख्यमंत्री को बधाई दी । उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैने कॉमरेड एम के स्टालिन से मुलाकात कर उनको बधाई दी जो आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं ।
इससे पहले स्टालिन ने दिवंगत द्रविड दिग्गजों- ई वी रामासामी, सी एन अन्नादुरई और अपने पिता एम करूणानिधि को पुष्पांजलि अर्पित की।विभिन्न नेताओं एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके जन्मदिन के मौके पर उन्हें बधाई दी । स्टालिन पिछले साल प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे ।
अभिनेता रजनीकांत एवं कमल हासन ने भी मुख्यमंत्री को बधाई दी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने स्टालिन की आत्मकथा ‘अंगालिल ओरूवान’ का सोमवार को विमोचन किया था ।