रांची में हथियार के साथ 7 अपराधी गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

रांची: हिंदपीढ़ी थाना पुलिस (Hindpiri Police Station) ने सात अपराधियों (Criminals) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में मो इमरान, मो बेलाल खान, मो बाबू खान, अरबाज खान, मो चांद, मो नसीम, और मो कलाम शामिल है।

सभी हिदंपीढ़ी (Hindpiri Police Station) के रहने वाले है। इनके पास से तीन देशी कट्टा, छह गोली, एक स्कार्पियों और तीन मोबाईल फोन बरामद किया गया है।

वाहन से बरामद किया गया हथियार

SSP किशोर कौशल ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि गुपत सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी अपराध (Crime) करने के नियत से काले रंग के स्कार्पियों में अवैध हथियार के साथ घूम रहे है।

सूचना के बाद कोतवाली DSP के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर अचानक हिदंपीढ़ी के खेत मुहल्ला छोटा तालाब के समीप चेकिंग की गयी।

वाहन से हथियार (Weapon) बरामद किया गया। SSP ने बताया कि गिरफ्तार सातों अपराधियों के खिलाफ पूर्व से मामले दर्ज है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article