बोकारो में चोरी के मामले में 7 को जेल

पुलिस ने इस मामले में कांड संख्या 42/2023 के तहत मामला दर्ज किया है

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो: बेरमो अनुमंडल (Bermo Subdivision) के नावाडीह प्रखंड (Nawadih Block) स्थित उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के कंजकिरो पंचायत स्थित पिपराडीह खैरागढ़ा मोड़ समीप से शुक्रवार की आधी रात लगभग 15 लाख का 82 DI पाईप भरा 1109 मिनी ट्रक सहित एक 407 वेन एवं एक कार को पुलिस ने जब्त कर लिया।

रात के अंधेरे की फायदा उठाकर भागने में सफल रहे

पुलिस ने आरोपितों संतोष प्रजापति, राजेश साव, कमरूद्दीन अंसारी, कैलाश कुमार, टिंकू महतो, ठाकुर महतो, अब्दुल अंसारी को पकड़ कर जेल भेज दिया है।

कई अन्य आरोपित रात के अंधेरे की फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने इस मामले में कांड संख्या 42/2023 के तहत मामला दर्ज किया है।

इस अभियान में पुअनि मुन्ना कुमार राणा सहित सशस्त्र बल के कई जवान शामिल थे।

Share This Article