रामगढ़: कोर्ट के आदेश पर जिले में वेस्ट बोकारो स्थित टाटा स्टील कंपनी के तीन अधिकारियों सहित कुल सात लोगों के खिलाफ एससी व एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने टाटा स्टील कंपनी के रॉ मैटेरियल हेड आनंद कुमार, सीनियर मैनेजर अरुण कुमार, प्रोजेक्ट हेड राजेश कुमार के अलावा मांडू प्रखंड के बंजी गांव निवासी नकुल प्रसाद, छोटू उर्फ नागेंद्र प्रसाद, सन्नी साहू और विजय साव पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश मांडू थाना प्रभारी को दिया है।
दरअसल, बंजी टोला करमतिया गांव निवासी बबलू टूडू नामक व्यक्ति ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट में मामला दर्ज कराया था कि टाटा स्टील कंपनी के अधिकारियों समेत गांव के कुछ लोगों ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया है।
बबलू ने अपने परिवाद में कहा है कि वह गांव के खाता नंबर 11, 24 सहित अन्य जमीन का भूस्वामी है।
28 दिसंबर 2020 को टाटा स्टील कंपनी के अधिकारियों ने अचानक उसकी जमीन पर सर्वे कार्य शुरू कर दिया था। इस दौरान अधिकारियों ने दावा किया कि उस जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है और अब उसका सीमांकन किया जाना है।
बबलू ने टाटा स्टील कंपनी के जीएम, रामगढ़ डीसी और एसडीओ को आवेदन देकर यह कहा था कि जिस जमीन पर टाटा स्टील कंपनी सर्वे कार्य कर रही है, उस जमीन को किसी भी रैयत के द्वारा बेचा नहीं गया है।
28 दिसंबर को टाटा स्टील कंपनी के कार्रवाई के खिलाफ ग्रामीण रैयतों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी किया।
इसके बाद सभी आरोपित उसके घर पहुंचे और उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर उसे मानसिक आघात भी पहुंचाया था। अब यह पूरा मामला पुलिस के समक्ष है। पुलिस इसकी जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।