रांची: Birsa Munda Central Jail Hotwar (बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार) में 6 महिला समेत 7 कैदी (Prisoner) छठ पर्व करेंगे।
सभी कैदी राज्य के अलग अलग जिला से हत्या (Murder) के आरोप में जेल में बंद है।
छठ पर्व (Chhath Parv) कर रहे 7 में से 5 कैदियों को आजीवन कारावास (Life Imprisonment) की सजा हो चुकी है जबकि 2 महिला कैदियों का ट्रायल कोर्ट में चल रहा है।
छठ पर्व करने वाले सभी कैदियों के लिए पूजन सामग्री की व्यवस्था जेल प्रशासन (Jail Administration) की ओर से की गई है।
कैदियों को छठ पूजा (Chhath Puja) करने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
पूजा करने वाले सभी महिला और पुरुष कैदियों के लिए अगल अलग वार्ड अलॉट (Ward Allot) किया गया है ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो। छठ व्रतियों के लिए पेंटिंग (Painting) से सजाकर घाट (Ghat) बनाया गया है।