पटना में जलेगा 70 फीट का रावण का पुतला

Central Desk
1 Min Read

पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) के गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में इस बार रावण वध कार्यक्रम को यादगार और आकर्षक बनाने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। इस साल रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ का पुतला खास होगा।

पुतले को पहनाने के लिए वस्त्र राजस्थान और दक्षिण के राज्यों से मंगाया जाएगा।

दशहरा कमिटी ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल नेपानी ने गुरुवार को बताया कि इस बार 70 Feet का रावण, 65 का कुंभकर्ण और 60 Feet का मेघनाथ का पुतला बनाया जा रहा है। इसे बनाने के लिए पटना और गया के कारीगर लगाए गए हैं।

Share This Article