मलेशिया में फंसे झारखंड के 70 प्रवासी मजदूर, सरकार से लगाई वतन वापसी की गुहार

Digital News
1 Min Read

70 migrant workers from Jharkhand stranded in Malaysia: दो वक्त की रोटी के लिए पैसे कमाने के लिए विदेश गए मजदूरों को अपनी भूख प्यास मार कर गुजारा करना पड़ रहा है। झारखंड के प्रवासी मजदूरों के मलेशिया में फंसे होने का नया मामला सामने आया है।

दरअसल मलेशिया में झारखंड के हजारीबाग, गिरिडीह, बोकारो और धनबाद जिले के 70 प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं। पिछले चार माह से मजदूरों को कंपनी ने मजदूरी का भुगतान भी नहीं किया है।

जिस कारण उनके सामने खाने के भी लाले पड़े हुए हैं। मजदूरों ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपनी दुर्दशा बताई है और सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है। साथ ही उन्होंने अपने बकाया वेतन के भुगतान करने की भी मांग की है।

Share This Article