धनबाद: बीसीसीएल कर्मी औरंगजेब खान से सोमवार को तेतुलमारी में 70 हजार डिक्की तोड़कर ले भागे।
भुगतभोगी ने घटना की शिकायत तेतुलमारी से की है।
बताया जा रहा है कि कर्मी एसबीआई मेन शाखा धनबाद से 70 हजार रुपये की निकासी की थी और तेतुलमारी थाना अंतर्गत सुभाष चौक पर भूंजा लेने के लिये रुका ।
तभी पल्सर पर सवार दो लोगों ने डिक्की तोड़कर 70 हजार रुपये ले भागे।
तेतुलमारी पुलिस भुगतभोगी के साथ सीसीटीवी को खंगाल रही है और घटना सूचना बायरलेश कर दिया है।
औरंगजेब खान ने बताया कि वह तेतुलमारी कोलियारी के उत्खनन परियोजना में कार्यरत है। फिलहाल पुलिस क्षेत्र के कई स्थानों पर जांच कर रही है।