रांची: पंडरा बाजार में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सह मजदूर नेता ललित नारायण ओझा सहित 700 मजदूरों ने पोस्टकार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया।
इस मौके पर उपस्थित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मजदूरों के विकास के लिए कई योजनाएं लागू की। मजदूरों के हित मे मोदी सरकार ने अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं।
मजदूरों के कल्याण के लिये अनेक योजनाएं प्रारम्भ हुई है। पेंशन की योजनाएं भी शुरू की गई हैं। मजदूरों ने भी प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड लिखकर आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री बालमकुंद सहाय, आशा लकड़ा, पवन साहू, केके गुप्ता, वरुण साहू आदि उपस्थित थे।