दुमका: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को वर्चुअल राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ।
अदालत का आयोजन प्राधिकार अध्यक्ष सह प्रधान जज राम शर्मा के अध्यक्षता में हुई।
अदालत में गठित चार बेंचों में आपसी-सुलह समझौता कर 714 वादो का निपटारा करते हुए एक करोड़, एक लाख तीन हजार तीस रूपया (1, 01, 03, 030 ) रूपए की वसूली हुई। प्राधिकार सचिव विश्वनाथ भगत ने बताया कि आपसी सुलह समझौता से विभिन्न बैंक सहित ऋण संबंधी मामले एवं फौजदारी मामले में सुलह हुआ।
गठित बेंच एक में डीजे वन तौफिकुल हसन, अधिवक्ता सिकंदर मंडल एवं अनिता मंडल के बेंच ने कुल 50 वादों का निष्पादन करते हुए 52,94.764 रूपए का समझौता की।
गठित बेंच दो में एसीजेएम निशान्त कुमार, अधिवक्ता भीम प्रसाद मंडल एवं सूर्य प्रकाश के बेंच ने कुल 93 वादों में आपसी समझौता के आधार पर निपटारा करते हुए 58,500 रूपए की वसूली की।
बेंच तीन में जेएम वन बिजय कुमार यादव, कार्यपालक दंडाधिकारी मो आसफ अली एवं नीलकंठ झा के गठित बेंच में कुल 533 वादों में आपसी समझौता के आधार पर निपटारा करते हुए 39,33,266 रूपए का समझौता हुआ।
बेंच नंबर चार में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, अध्यक्ष, सदस्य घनश्याम प्रसाद साह एवं अधिवक्ता प्रदीप कुमार सिंह का गठित बेंच में कुल 38 वादों में आपसी समझौता के आधार पर निपटारा करते हुए 8,16,500 रूपए का समझौता हुआ।
इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 714 वादों का सुलह-समझौते के आधार पर निष्पादन करते हुए कुल एक करोड़ एक लाख तीन हजार तीस रूपए की राशि की समझौता हुआ।