दस राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से कोरोना के 76.63 प्रतिशत नए मामले

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: देश में सोमवार को लगातार 44वें दिन कोरोना के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्‍या ज्‍यादा रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के के 30,548 नए मामलों की तुलना में 43,851 मरीज स्‍वस्‍थ हुए।

इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्‍या 13,303 घटकर 4,65,478 रह गई। 76.63 प्रतिशत नए मामले दस राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों से आए। देश में कुछ राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों समेत केरल में कोविड के 4,581 नए मामले सामने आए हैं।

दिल्‍ली में पिछले कुछ दिनों से कोविड संक्रमण के मामलों में तेजी आ रही थी। इसके बावजूद रविवार को नए मामलों की संख्‍या 3,235 रही। पश्चिम बंगाल में इस दौरान 3,053 नए मामले दर्ज किए गए।

महाराष्ट्र और राजस्थान चौथे व पांचवें स्थान पर रहा। 435 नई मौतों में से 78.85 प्रतिशत दस राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में से हैं। करीब 21.84 प्रतिशत मौतें दिल्‍ली में हुई हैं। इसके बाद महाराष्‍ट्र का नबंर है जहां 60 लोगों की मौत हुई है जो कि कोविड से हुई ताजा मौतों कुल 13.79 प्रतिशत है।

Share This Article