बोकारो: उत्पाद विभाग व दुग्झा पुलिस (Excise Department and Dugjha Police) की टीम ने शनिवार को दुग्धा थाना क्षेत्र के मां तारा होटल के संचालक के घर पर छापेमारी कर 78 बोतल अवैध शराब (Illicit Liquor) बरामद किया।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस व विभाग ने होटल संचालक अशोक सिंह (Ashok singh) के घर पर दबिश दी।
मौके से नक़ली विदेशी शराब (Fake Wine) की 33 बोतल और बंगाल की बीयर 45 बोतल जब्त किया गया। मामले में होटल संचालक के ख़िलाफ मुकदमा दर्ज़ किया गया।