एथेंस: दक्षिणी यूनान (Southern Greece) में प्रवासियों से भरी एक नौका डूबने से कम से कम 78 लोगों की मौत हो गई और और काफी संख्या में लोग अब भी लापता हैं।
अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। मौके पर तलाशी के साथ राहत एवं बचाव अभियान (Relief and Rescue Operations) जारी है।
अधिकारियों के अनुसार यह हादसा दक्षिणी पेलोपोनिसे (Southern Peloponnese) में रात के समय हुआ। हादसे में अब तक 104 लोगों को बचाया गया है।
प्रवासियों को एम्बुलेंस सेवा द्वारा स्थापित शिविरों में उपचार के लिए ले गया
यूनान तटरक्षक बल (Greece Coast Guard) ने कहा कि समुद्र से 78 लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जबकि अभी यह पता नहीं चला है कि नौका पर सवार कितने यात्री लापता हैं।
तलाशी एवं बचाव अभियान में तटरक्षक बल के छह पोत, नौसेना का एक जहाज, सेना का एक परिवहन विमान और वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर (Helicopter) समेत ड्रोन (Drone) की भी मदद ली जा रही है।
घटना में बचाए गए प्रवासियों को एम्बुलेंस सेवा (Ambulance Service) द्वारा स्थापित शिविरों में उपचार के लिए ले जाया गया है।
पूर्वी लीबिया में प्रवासियों पर बड़ी कार्रवाई शुरू
माना जा रहा है कि इटली जा रही यह नौका पूर्वी लीबिया (Eastern Libya) के टोब्रुक इलाके से रवाना हुई थी।
गौरतलब है कि स्थानीय तट रक्षक गश्ती दलों से बचने के लिए तस्करों द्वारा बड़ी नौकाओं के जरिए अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र (International Waters) को पार करने के प्रयास की घटनाएं बढ़ रही हैं।
Libya के अधिकारियों ने इस महीने की शुरुआत में पूर्वी लीबिया में प्रवासियों पर बड़ी कार्रवाई शुरू की है।
जानकारी के अनुसार सीरिया, सूडान (Sudan) और पाकिस्तान के नागरिकों सहित कई हजार प्रवासियों को हिरासत में लिया गया है।