देवघर: साइबर आरोपितों द्वारा एक व्यक्ति को झांसा में लेकर उनके पास से करीब 78 हजार की अवैध निकासी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के नया बाजार निवासी मुरली मनोहर राय के पास एसबीआइ का एक क्रेडिट कार्ड था जिसके एवज में उन्हें हर वर्ष 7798 रुपया का चार्ज देना पड़ता था।
उन्होंने बैंक से इस कार्ड के जगह दूसरा कार्ड जारी करा लिया।
इसी बीच 23, 24 व 25 मार्च को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया।
फोन करने वाले ने उन्हें अपना नाम करण ग्रोवर बताया। उसने कहा कि वह क्रेडिट कार्ड का वरीय अधिकारी है।
उनसे उन्हें उनके पुराने व नए कार्ड के बारे में कुछ जानकारी दी और फिर झांसे में लेकर कार्ड पर सीवीवी नंबर व फिर ओटीपी हासिल कर लिया। उसके बाद उनके कार्ड से 77899 रुपया की अवैध निकासी कर ली गई।