वज्रपात की चपेट में आने से 7वीं कक्षा के छात्र की मौत

मामले में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम करीब 4 बजे रवि तांती अपने घर पर था

News Aroma Media
1 Min Read

चाईबासा: वज्रपात की चपेट में आने से सोमवार को तातंनगर अंतर्गत गतिल लोदर गांव निवासी 13 वर्षीय रविदास तांती की मौत (Ravidas Tanti Death) हो गई। मामले में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम करीब 4 बजे रवि तांती अपने घर पर था।

उसी वक्त जोरदार बारिश (Rain) के साथ बिजली कड़कने लगी, और देखते ही देखते घर के पास लगे पेड़ में बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में आने से रविदास की मौत हो गयी।

मंगलवार को हुआ शव का पोस्टमार्टम

घटना के बाद शव को घटनास्थल से उठाकर सोमवार की देर रात सदर अस्पताल (Sadar Hospital) लाया गया। जहां मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। रवि तांतनगर के स्कूल में 7वीं कक्षा का छात्र था।

Share This Article