PF Account: प्राइवेट संस्थानों (Private Institutions) में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना। अब Employees Provident Fund अकाउंट में जमा राशि पर 8.25 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।
एम्प्लॉईज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (Employees Provident Fund Organization) के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी ने शनिवार को अपनी 235वीं बैठक में इसकी सिफारिश की है। सरकार की मंजूरी के बाद यह लागू हो जाएगा। इससे देश के 6 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को फायदा होगा।
श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी है। नई दरें लागू हो जाने के बाद अगर आपके EPF अकाउंट में 1 लाख रुपए जमा हैं, तो इस पर साल में 8,250 रुपए का ब्याज मिलेगा।
पिछले साल मार्च में EPFO ने EPF की ब्याज दर 8.15 प्रतिशत तय की थीं। EPFO Act. के तहत कर्मचारी की बेसिक सैलरी प्लस DA का 12 प्रतिशत PF अकाउंट में जाता है। कंपनी भी कर्मचारी की बेसिक सैलरी प्लस DA का 12 प्रतिशत Contribute करती है।
कंपनी के 12 प्रतिशत कॉन्ट्रीब्यूशन में से 3.67 प्रतिशत PF अकाउंट में जाता है और बाकी 8.33 प्रतिशत पेंशन स्कीम में जाता है।