मुज़फ़्फ़रपुर में 8 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

मुजफ्फरपुर: पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है ।पुलिस ने रविवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 8 अपराधियों को हथियार व चोरी के सामान के साथ धर दबोचा ।

पकड़े गए अपराधी लूटपाट एवं छिनतई गिरोह से ताल्लुक रखते हैं ।

कथैया थाना क्षेत्र के रामपुर भेडियाही की घटना है जहां एक टेंट हाउस से हजारों का सामान की चोरी हुई थी।

इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर दो चोरों को चोरी के सामान के साथ धर दबोचा।

तुर्की ओपी क्षेत्र से लूटे गए मोबाइल के साथ एक युवक को धर दबोचा।

- Advertisement -
sikkim-ad

उसके घर के कमरे की तलाशी लेने के दौरान एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए।

एक खबर में बताया गया है कि मोतीपुर पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर ताला तोड़ते हुए दो चोरों को हथियार के साथ रंगे हाथों धर दबोचा है।

कांटी पुलिस ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को हथियार के साथ धर दबोचा है।

दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में सादातपुर ओवरब्रिज के निकट कुछ अपराधी हत्या व लूटपाट की नीयत से इकट्ठा हुए हैं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उस स्थल पर छापेमारी की और तीन लोगों को धर दबोचा।

पूरे मामले को लेकर एसएसपी जयंत कांत ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि इनमें से तीन अपराधियों का ताल्लुक सीतामढ़ी से है जो हाईवे पर लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे और इन अपराधियों के अपराधिक रिकॉर्ड भी हैं।

कुल मिलाकर आठ अपराधियों को चार देशी हथियार ,बाइक और अन्य सामानोंं के साथ पकड़ा गया है ।

Share This Article