नई दिल्ली: कोरना वायरस हर रोज भारत में हजारों लोगों की जान ले रहा है। लेकिन इन सब के बीच लोग कोरोना को हरराकर वापस अपने जीवन में भी लौट रहे हैं।
ऐसे ही एक हाल ही में पैदा हुए बच्चों ने कोरोना को हराया जिसने एक सकारात्मकता की किरण लोगों को दिखाई है।
8 दिन का बच्चा कोरोना वायरस को हराकर एक योद्धा की तरह वापस लौटा है।
8 दिन के मासूम ने 15 दिन तक अस्पताल में कोरोमना से जंग लड़ी।
मामला गाजियाबाद के यशोदा हॉस्पिटल का है, जहां एक महिला जब डिलिवरी के लिए अस्पताल आईं तो वह कोरोना निगेटिव थीं, लोकिन घर जाते समय वह संक्रमित हो गईं और उनके ही साथ उनका हाल में पैदा हुआ 8 दिन का बच्चा भी संक्रमित हो गया।
अस्पताल जाने के बाद डॉक्टरों ने 15 दिन तक उसे अपनी देखरेख में रखा।
अब वह कोरोना निगेटिव है। डॉक्टर ने कहा, डिलिवरी के पहले मां कोरोना निगेटिव थीं, घर जानें के बाद वह संकम्रित हो गई और उनके साथ 8 दिन का बच्चा भी इनफेक्टेड हो गया, बच्चे को हमने 15 दिन के इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया और अब वह कोरोना निगेटिव है।