Jails of Jharkhand will be repair: झारखंड गृह विभाग ने राज्य के कुल 8 जेलों के जीर्णोद्वार के लिए 3.24 करोड़ की राशि आवंटित की है। जेलों के जीर्णोद्वार के लिए आवंटित की गई राशि की जरूरत के अनुसार निकासी और खर्च करने की जिम्मेदारी जेल अधीक्षक को दी गई है।
जेलों के जीर्णोद्वार के लिए राशि आवंटित करते हुए गृह विभाग ने अपने जारी आदेश में कहा है कि इस राशि की निकासी और खर्च करने की जिम्मेदारी जेल अधीक्षक की होगी। जिला अधीक्षक संबंधित जिला कोषागार से राशि निकासी कर झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के खाते में ट्रांसफर करायेंगे।
जिन 8 जेलों के जीर्णोद्वार के लिए राशि आवंटित की गई है उनमें खूंटी जेल, घाटशिला जेल, जामताड़ा जेल, सरायकेला जेल, चास जेल, कोडरमा जेल और पलामू जेल के नाम शामिल हैं।
जानिए किस जेल में होगी क्या मरम्मत
० खूंटी जेल में टॉयलेट मरम्मति का कार्य : 22 लाख
० घाटशिला जेल में अस्पताल की मरम्मति : 22 लाख
० जामताड़ा जेल में अस्पताल भवन की मरम्मति : 62 लाख
० सरायकेला जेल में अस्पताल का जीर्णोद्वार : 23 लाख
० खूंटी जेल में अस्पताल की मरम्मति : 11 लाख
० बोकारो के चास जेल की मरम्मति : 48.45 लाख
० कोडरमा जेल में अस्पताल का जीर्णोद्वार : 30.43 लाख
० पलामू जेल में अस्पताल की मरम्मति : 21.84 लाख