दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पिनरगड़िया स्थित उन्नत स्टोन प्रोडक्ट क्रशर प्लांट से आठ लाख की लोहे की सामानों की चोरी करने के आरोप में पिनरगड़िया के 12 नामजद सहित 35 लोगों के विरुद्ध रामपुरहाट के उन्नत शेख ने प्राथमिकी दर्ज कराया।
उन्नत शेख ने बताया कि मंदी के कारण विगत कई महीनों से उक्त क्रशर प्लांट बंद थी। दो-तीन दिनों के अंतराल में प्लांट में आते जाते रहते है।
सात नवंबर को क्रधर प्लांट आने पर देखे कि क्रशर के बहुमूल्य पार्टस,हाईवा के पत्ती, डीजी मशीन के पार्टस, जेसीबी मशीन के पार्ट्स आदि की चोरी हो गयी है, जिसकी मूल्य करीब आठ लाख की है।
प्लांट में लगी सीसीटीवी के फुटेज से पता चला कि पिनरगड़िया के सहमत मियां, इसहाक अंसारी, रोहित मियां, मुर्शिद मियां, असरफ मियां, राजू अंसारी, तस्लीम अंसारी, महबूब मियां, बगड़ू मियां, अमीन मियां, शाहरुल मियां, मुस्तकीम मियां सहित 35 लोगों ने प्लांट के चहारदीवारी तोड़ कर चोरी की है।
थाना में उपरोक्त के विरुद्ध कांड संख्या 245/21में भादवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया।