गिरीडीह: गावां थाना क्षेत्र के तारा बाबा के समीप गुरुवार की देर शाम 8 नकाबपोश बदमाशों (Masked Miscreants) ने बाइक सवार युवक से पिस्टल (Pistol) की नोक पर उसकी बाइक छीन ली।
बाइक लेकर सभी बदमाश हरदिया (Hardia) कि ओर भाग गए। घटना की सूचना पाकर गावां पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है।
बाइक की सर्विसिंग करवाकर लौट रहा था युवक
मिली जानकारी के अनुसार बरमसिया निवासी हरि तुरी का बेटा धनराज तुरी (Dhanraj Turi) अपनी सास मुनिया देवी व अपने ससुर महेश तुरी के साथ माल्डा शोरूम से हीरो ग्लैमर बाइक की सर्विसिंग करवा कर वापस बरमसिया लौट रहे थे।
इसी दौरान तारा बाबा के समीप चार बाइक पर सवार आठ बदमाश वहां पहुंचे और पिस्टल (Pistol) दिखा कर बाइक छीन ली। घटना के अगले दिन शुक्रवार को धनराज तुरी अपने सास और ससुर के साथ गावां थाना पहुंच कर लिखित आवेदन दिया।
गावां थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात (Sunny Suprapath) ने कहा कि बाइक छिनतई का आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है। हम बहुत जल्द गिरोह को पकड़ लेंगे।