रांची: Jharkhand में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के आठ नए मरीज मिले हैं। पांच मरीज पूर्वी सिंहभूम (Jamshedpur), दो मरीज गिरिडीह (Giridih) और एक मरीज देवघर में मिला है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने आज सुबह दी।
24 घंटे में 31 मरीज स्वस्थ हुए
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना के 185 एक्टिव मरीज (Active Patient) हैं। 24 घंटे में 31 मरीज स्वस्थ हुए है।
21 जिले में एक भी मरीज नहीं मिला है। राज्य में सबसे ज्यादा मरीज 84 पूर्वी सिंहभूम( जमशेदपुर) में हैं।