बिहार में 8 लोगो की जहरीली शराब से हुई मौत!, दो की हालत नाजुक

संदिग्ध मौत के कारणों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।इस मामले में सिविल सर्जन ने नहीं कर रहे है कि मौत कि वजह क्या है

News Desk
2 Min Read

मोतिहारी: Bihar के पूर्वी चंपारण जिले (East Champaran District) में संदिग्ध अवस्था (Suspicious Condition) में बारी बारी से आठ लोगो कि मौत हो गई है।

जिले के तीन प्रखंड के विभिन्न गांव से मौत कि सूचना है । इन मौतों को लेकर तरह-तरह की चर्चा चल रही है।

बिहार में 8 लोगो की जहरीली शराब से हुई मौत!, दो की हालत नाजुक- 8 people died of spurious liquor in Bihar, condition of two critical

प्रशासन ने इस मौत का कारण डायरिया बताया

घटना जिले के हरसिद्धि,पहाडपुर (Paharpur) व तुरकौलिया में घटित हुई है।

बताते चले कि कल सोशल मीडिया (Social Media) पर जहरीली शराब (Denatured Alcohol) से हरसिद्धि के मठ लोहियार में पिता पुत्र की मौत की खबर के बाद उत्पाद अधीक्षक सहित जिला से लेकर प्रखण्ड स्तर तक कि प्रशासन व मेडिकल टीम (Administration and Medical Team) के उक्त गांव में पहुंचकर जांच किया। उसके बाद प्रशासन ने इस मौत का कारण डायरिया बताया।

- Advertisement -
sikkim-ad

बिहार में 8 लोगो की जहरीली शराब से हुई मौत!, दो की हालत नाजुक- 8 people died of spurious liquor in Bihar, condition of two critical

लोगो ने कहा कि जहरीली शराब पीने से मौत हुई

हालांकि लोगो ने कहा कि जहरीली शराब (Denatured Alcohol) पीने से मौत हुई है।स्थानीय लोगो ने सवाल उठाया है,कि पिता पुत्र की मौत की चर्चा सुर्खियों में रही तो प्रशासन बिना Postmortem कराए शव को आनन फानन में दाह संस्कार क्यों करवा दिया ?

बिहार में 8 लोगो की जहरीली शराब से हुई मौत!, दो की हालत नाजुक- 8 people died of spurious liquor in Bihar, condition of two critical

प्रशासन व मेडिकल टीम जांच में जुटी

शुक्रवार दोपहर से अब तक 8 लोगो की हुई मौत हुई है। जिसमे तुरकौलिया (Turkaulia) के ध्रुव पासवान,छोटू पासवान,अशोक पासवान और रामेश्वर राम और हरसिद्धि के पिता पुत्र परमेन्द्र दास (Parmendra Das) और नवल दास, ,पहाड़पुर के टुनटुन सिंह व भूटन मांझी शामिल है।

बिहार में 8 लोगो की जहरीली शराब से हुई मौत!, दो की हालत नाजुक- 8 people died of spurious liquor in Bihar, condition of two critical

वही पहाड़पुर (Paharpur) के भोला प्रसाद व एक अन्य की हालत नाजुक है। जिसका इलाज चल रहा है। प्रशासन व मेडिकल टीम जांच में जुटी है। संदिग्ध मौत के कारणों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस मामले में सिविल सर्जन ने नहीं कर रहे है कि मौत कि वजह क्या है।

TAGGED:
Share This Article