धनबाद: जोड़ापोखर पुलिस ने चोरी के 8 मोटरसाइकिल (8 Stolen Motorcycles) बरामद कर पांच युवकों से पूछताछ के बाद सभी को गुरुवार को जेल (Jail) भेज दिया।
युवकों की निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी (Raid) की जा रही है। जेल भेजे गए युवको में नेहाल वर्मा, सपन बाउरी, विजय महतो, अभिषेक व गौरव सिंह (Gaurav Singh) शामिल है।