Marwari College Placement Cell: मारवाड़ी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल की ओर से आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव (Campus Placement Drive) में 8 स्टूडेंट्स का चयन ग्रेजुएट ट्रेनी के रूप मे वेदांता बोकरो में हुआ है।
इसमें रसायन विज्ञान के 3 और भौतिक विज्ञान के 5 विद्यार्थी शामिल हैं। चयनित विद्यार्थियों को 4.65 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज मिलेगा।
रहने-खाने की व्यवस्था भी कंपनी की ओर से की जाएगी। Placement में चंदन कुमार हाजरा, सौरभ कुमार, राज महतो, आनंद कुमार, आदर्श कुमार, सुमित केसरी, अतुल आशीष और निकिता महतो को सफलता मिली है।