जमशेदपुर: बर्मामाइस थाना (Barmaise Police Station)अंतर्गत चूना भट्ठा स्थित एक फर्नीचर दुकान में बीती रात ताला तोड़कर मशीनों की चोरी कर ली गई।
इस मामले में दूकान के मालिक परमानंद शर्मा ने बर्मामाइंस थाना में लिखित शिकायत भी दी।
80 हजार रुपये की चोरी
परमानंद ने बताया कि वे बीते रात 10 बजे अपनी दुकान बंद कर वह घर चला गया था। अगली सुबह दूकान आने पर उसने ताला टुटा पाया।
और दुकान के अंदर जाने पर चोरी होने का पता चला। चोर दुकान से 80 हजार रुपये की मशीन चुराकर ले गए। शिकायत पाकर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच की। और चोरों को पकड़ने में जुट गई।