रांची: Ranchi में छात्र संगठनों (Student Organizations) की ओर से सोमवार को 60:40 नियोजन नीति (Employment Policy) के विरोध और 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति को लेकर CM आवास (CM Awaas) और सचिवालय के घेराव की घोषणा की गई है।
इसको लेकर रांची पुलिस (Ranchi Police) और प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है। हालांकि CM आवास और सचिवालय के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लगा दिया गया है। यह धारा सुबह 8 बजे से रात 11:30 बजे तक लागू रहेगी।
800 अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होगी
इसके अतिरिक्त 800 अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होगी। इसके अतिरिक्त एक दर्जन से अधिक इंस्पेक्टर और दारोगा की तैनाती होगी।
रांची सिटी SP ने कहा कि छात्र संगठनों को लेकर रांची पुलिस सतर्क है। कल सुबह से पुलिस बल (Police Force) अपने-अपने चिन्हित जगहों पर तैनात रहेंगे।